paricahay - rajiv

Latest

Search Bar

BANNER 728X90

Sunday, February 3, 2019

paricahay

मण्डला और पूर्व में शहडोल जिलों से घिरा हैडिण्डोरी जिले की स्थापना 25 मई 1998 को मण्डला जिले से प्रथक कर की गई थी डिण्डोरी का ज्यादातर हिस्सा उबड़-खाबड़ है जोसागौन (Teak ,Tectona grandis) और सरई (साल Shorea robusta) के घने जंगलों से ढका है डिण्डोरी जिला अक्षांश22.17 N और 23.22 Nदेशांतर 80.35 E और80.58 E में फैला है डिण्डोरी जिले का कुलक्षेत्रफल 7470 वर्ग किलोमीटर है इसमें कुल927 गाँव हैं |डिण्डोरी जिला,जबलपुर संभाग का हिस्सा है जबकि इसका पुलिस संभाग शहडोल है जिले में तीन तहसील है – 1-डिण्डोरी2-शाहपुरा और 3- बजाग है इसमे सात विकासखंड डिण्डोरी ,शाहपुरा ,मेहंदवानी,अमरपुर ,बजाग करंजिया और समनापुर हैं मध्यप्रदेश की जीवन दायनी माँ नर्मदा भी डिण्डोरी जिले और शहर के बेचो-बीच से बहती हैं डिण्डोरी लोक सभा क्षेत्र मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है |डिण्डोरी में दो विधान सभा क्षेत्र हैं -1 डिण्डोरीविधान सभा क्षेत्र2- शाहपुरा विधान सभा क्षेत्र ये सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है |

No comments:

Post a Comment